विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली-पानी समेत दाखिल-खारिज, आवास सर्वे के नाम पर अवैध वसूली, पिपचो में प्लस टू उवि के लिए जमीन की मांग, अतिक्रमण और प्रखंड कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता विधायक अमित कुमार यादव ने की. मौके पर प्रमुख अंजू देवी, उपप्रमुख राजनारायण सिंह, बीडीओ गौतम कुमार मौजूद थे. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि प्रखंड और अंचल स्तर पर कर्मियों की लापरवाही और मनमानी के कारण आमजनता को योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है. दाखिल-खारिज और आवास सर्वे में वसूली, पानी-बिजली की अनियमित आपूर्ति और अतिक्रमण आदि मुद्दों को रखा. विधायक ने संबंधित कर्मियों को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विकास योजनाओं और जनसेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करें. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और समिति सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
