profilePicture

जिले के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी

उपायुक्त ऋतुराज गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए और जिले को विकास के पथ पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.

By ANUJ SINGH | June 19, 2025 9:38 PM
an image

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए और जिले को विकास के पथ पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. उपायुक्त ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. आप लोगों से समाज को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथी भी समाज के अभिन्न अंग हैं. यदि उनके समक्ष भी कोई समस्या आती है, तो उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि वार्ता के दौरान जिले के विकास के लिए जो सुझाव दिये गये हैं. उस पर चरणबद्ध तरीके से अमल किया जायेगा. जिलेवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. जनता दरबार में आनेवाले मामलों को प्राथमिकता के स्तर पर सुलझाया जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. झुमरीतिलैया शहर के सौंदर्यीकरण की बात हो अथवा यातायात और वेंडरों की समस्या हो सबका निदान किया जायेगा. झुमरीतिलैया में टाउन हॉल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, बस स्टैंड आदि के निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित की जा रही है. उन्होंने बताया की जिले में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को देखते हुए सभी अंचलों में 19 से 21 जून तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि अपने जरूरी कागजातों के साथ कैंप पहुंचें. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि प्रत्येक माह इस तरह के कैंप का आयोजन कर लंबित मामलों को तेजी से निष्पादित किया जाये और आमजनता को गूड गर्वनेंस की सुविधा मिले. उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाएगा़

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version