मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा : अन्नपूर्णा

लगातार जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:52 PM

कोडरमा बाजार. दूधीमाटी कोडरमा स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक हुई़ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महासचिव सह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी संतोष सहाय एवं भाजपा से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हुई़ं संतोष सहाय ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे हैं. निश्चित तौर पर चुनाव का परिणाम बेहतर होगा और पीएम नरेंद्र मोदी का जो नारा है, वह भी सच होगा़ प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से गरीब गुरबा और जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा और उन सभी तक लाभ पहुंचाने का काम किया है़, जनता इसे भलीभांति जानती हैं, निश्चित ही एक बार फिर जनता अपना आशीर्वाद हमें जरूर देगी़ आजसू जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में कार्य करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की आवश्यकता हैं, ताकि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में विकास की योजनाओं को धरातल पर शत प्रतिशत उतारा जा सके़ मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, भोला शंकर प्रसाद, जगनंदन यादव, रोहित कुमार, पिंटू शर्मा, मनोज ठाकुर, शंभु कुमार, मनोज प्रसाद यादव, केदार दास, शंभु दास, आम्बूज पटेल, कपिल अहमद, जितेंद्र मेहता, रोहित मेहता, पवन राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थेे़ संचालन केंद्रीय समिति सदस्य मनोज यादव ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version