profilePicture

भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे विधायक, शिलान्यास जल्द होगा

प्रखंड के गोहाल में निर्मित राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के शेष भाग में भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के कारण बाधा आ रही है.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 5:55 PM
भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे विधायक, शिलान्यास जल्द होगा

9कोडपी9मौके पर विधायक, ई ई, सीओ व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के गोहाल में निर्मित राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज के शेष भाग में भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के कारण बाधा आ रही है. ग्रामीण शेष भाग की जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं. इधर, प्रशासन इस मामले को अपने स्तर से सुलझाने में लगा है. बुधवार को विधायक अमित कुमार यादव, विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, बीडीओ सह प्रभारी सीओ गौतम कुमार कॉलेज पहुंचे. जहां प्राचार्य राजेश कुमार ने इनका स्वागत किया. विधायक श्री यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले में सहमति बनाने का प्रयास किया. तय किया गया कि दो दिन बाद भवन निर्माण को लेकर ले आउट होगा. इसके बाद आगे की स्थिति देखी जायेगी. हालांकि विधायक ने इस संबंध में बताया कि मामले में सहमति बन गयी है और शीघ्र ही निर्माण के साथ शिलान्यास भी होगा. उल्लेखनीय है कि इस विवाद को लेकर एसडीओ कार्यालय के ज्ञापांक 679 दिनांक 3 जुलाई के तहत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह व प्रभारी सीओ गौतम कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे मामले पर निगरानी रखें. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय राणा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article