नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मुरकमनाई से गायब नाबालिग को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उक्त गांव के ही एक मकान से बरामद कर लिया है

By VIKASH NATH | September 10, 2025 6:43 PM

मरकच्चो . थाना क्षेत्र के मुरकमनाई से गायब नाबालिग को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उक्त गांव के ही एक मकान से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जाता है कि नौ सितंबर की रात से नाबालिग अपने घर से गायब थी. मामले को लेकर नाबालिग की मां ने मरकच्चो थाना को आवेदन दिया था. आवेदन में बताया था कि 9 सितंबर की रात करीब दस बजे उसकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली और काफी देर तक वापस नहीं आयी. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आवेदन में नाबालिग की मां ने बताया कि गांव का ही अरबाज खान उसके घर के आसपास का अक्सर चक्कर लगाया करता था. इसे लेकर उनके द्वारा उसे कई बार डांट डपट भी की गयी थी. उन्हें पूरा संदेह है कि अरबाज खान ने ही गलत नियत से उनकी बेटी का अपहरण किया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कांड संख्या 68/25 दर्ज़ करते हुए दस सितंबर की सुबह मुरकमनाई स्थित अरबाज़ खान के घर पर छापेमारी की जहां से पुलिस ने नाबालिग़ को बरामद करते हुए अरबाज़ खान को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है