प्रतिनिधिमंडल में डीसी को सौंपा ज्ञापन
मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स के प्रतिनिधिमंडल ने आयुषी चावला की मौत के मामले में उपायुक्त से मुलाकात की.

कोडरमा. मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स के प्रतिनिधिमंडल ने आयुषी चावला की मौत के मामले में उपायुक्त से मुलाकात की. अध्यक्ष विशाल गंभीर ने उपायुक्त ऋतुराज को मामले से अवगत कराया और मृतका की मां से मिलवाया. उपायुक्त से तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया. मृतका के पांच वर्षीय बच्चे की पढ़ाई और जीवनयापन के लिए सरकारी योजना के तहत सहायता प्रदान करने की मांग की. उपायुक्त ने मामले को समझते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जयनगर थाना प्रभारी को जांच में तेजी लाने और मृतका के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा जायेगा, ताकि आगे की पढ़ाई में कठिनाई नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है