मरचोई के मनीष को जेपीएससी में मिला 166वां रैंक

खंड के मरचोई गांव के मनीष कुमार ने जेपीएससी की परीक्षा में 166वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है.

By ANUJ SINGH | July 25, 2025 9:30 PM

सतगावां. प्रखंड के मरचोई गांव के मनीष कुमार ने जेपीएससी की परीक्षा में 166वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है. सेवानिवृत शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. मनीष की सफलता से मरचोई और सतगावां प्रखंड में हर्ष का माहौल है. मनीष की सफलता पर माता-पिता, चाचा-चाची, परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाइयां खिलाकर बधाई दी. मनीष ने सफलता का श्रेय पिता उमेश प्रसाद सिंह व चाचा भाजपा मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह को दिया है. मनीष के अनुसार दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से घर से बाहर रहकर पढ़ाई की. मनीष की प्रारंभिक शिक्षा संत क्लियर स्कूल, कोडरमा लोकाई से हुई. बीटेक दिल्ली से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है