अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर : आइजी

पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो क्रांति कुमार गड़देशी बुधवार को पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ कार्यालय के अलावा पुलिस केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया

By VIKASH NATH | September 10, 2025 7:02 PM

प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो क्रांति कुमार गड़देशी बुधवार को पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ कार्यालय के अलावा पुलिस केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आइजी श्री गड़देशी ने विभिन्न शाखाओं /प्रशाखाओं के अभिलेखों की गहन समीक्षा के साथ साथ अभिलेखों के रख रखाव, लंबित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, अपराध और अनुसंधान नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. इसके अलावा आमजनों से जुड़ी शिकायतों पर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्रवाई की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित करते हुए आइजी ने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से जन समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने पुलिस कर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेवारी है- आमजनों को त्वरित न्याय दिलाना, ऐसे में यह ध्यान रखें कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस केंद्र के निरीक्षण के क्रम में आइजी ने वाहनों की स्थिति, हथियारों के रख रखाव, संचार प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के क्रम कांडों के पर्यवेक्षण की स्थिति, अपराध और अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित संचिका, दैनिक व मासिक प्रतिवेदन आदि की समीक्षा की. इसके अलावा एसडीओपी अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों से थानावार विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आइजी ने थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, विधि व्यवस्था चाक चौबंद रखने, थाना आने वाले आमजनों के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्याओं का समाधान करने आदि का निर्देश दिया. इसके पूर्व आइजी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर आइजी के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, एसडीपीओ अनिल कु सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, डीएसपी दिवाकर कुमार, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, अंचलों के पुलिस निरीक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है