एनसीसी कैडेटों का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
एनसीसी कोडरमा के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कई इवेंट हुए.
कोडरमा. राजकीय पॉलिटेक्निक बागीटांड़ में चल रहे 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कई इवेंट हुए. कमांडिंग अफसर विजय कुमार (सेना पदक प्राप्त) के नेतृत्व में आयोजित शिविर में कोडरमा जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त ऋतुराज का भव्य स्वागत हुआ. सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैन्य परंपरा के अनुरूप सम्मानित किया. कैडेट्स को ड्रिल, टेंट पिचिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, नक्शा पढ़ना और शस्त्र प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. शिविर के दौरान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा के जज्बे में वृद्धि देखी गयी. राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अयोध्या प्रसाद ने शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को करियर का मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में वही आगे बढ़ सकता है, जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो और आत्मविश्लेषण के साथ आगे बढ़े. डॉ प्रसाद ने स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं नशा विरोधी संदेश देते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें. कार्यक्रम के अंत में संवाद सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने विचार रखे. छात्रों ने इसे एक ‘जीवन बदलने वाला’ अनुभव बताया और कहा कि अब वे करियर चयन और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर अधिक सजग और स्पष्ट है. प्राचार्य डॉ प्रसाद ने समापन करते हुए कहा कि सपने तभी पूरे होते हैं जब लक्ष्य स्पष्ट हो, मेहनत निरंतर हो और समय का सही उपयोग किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
