मंत्री का झामुमो नेताओं ने किया स्वागत

पार्क का उदघाटन के लिए उरवां पहुंचे नगर विकास एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का झामुमो नेताओं ने जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बुके देकर तथा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 10:07 PM

कोडरमा : पार्क का उदघाटन के लिए उरवां पहुंचे नगर विकास एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का झामुमो नेताओं ने जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बुके देकर तथा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने मंत्री से संगठन की मजबूती और भविष्य की रूप रेखा पर चर्चा की. मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उसका विकास कार्य शुरू किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की हर मांग को गंभीरता से लिया जाएगा. वहीं जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में मनमानी चल रही है, नियम विरूद्ध कार्य हो रहे हैं. मौके पर जिला सचिव पवन माइकल कुजुर, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक नवीन चंद्रवंशी, रविंद्र शांडिल्य, पूर्व जिला सचिव श्यामदेव यादव, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. सदाम, जिला सचिव छाेटू यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, चंदवारा अध्यक्ष कामेश्वर भारती, जयनगर अध्यक्ष अशोक सिंह, तुलसी यादव, महावीर यादव, मनोज सोनी, चंद्रदेव यादव, उमेश यादव, मो. इरफान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है