profilePicture

सूरत के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग पर कोडरमा में अनिश्चितकालीन धरना आज

कोडरमा से सूरत तक सीधी रेल सेवा बहाल करने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अब जन आंदोलन तेज होने वाला है

By VIKASH NATH | May 4, 2025 7:13 PM
an image

प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. कोडरमा से सूरत तक सीधी रेल सेवा बहाल करने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अब जन आंदोलन तेज होने वाला है. इस मांग को लेकर सोमवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा, जिसमें कई सामाजिक संगठन भाग लेंगे. उक्त जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम पांडेय ने दी. गौतम पांडेय ने बताया कि कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग सूरत जैसे औद्योगिक शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं, लेकिन कोडरमा से सूरत के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं होने से यात्रियों को कई गाड़ियों व स्टेशनों पर परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि वर्षों से इस मुद्दे पर ज्ञापन, विरोध और अनुरोध किया गया, लेकिन रेलवे की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं हुई. इस आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए कई संगठन एकजुट हो चुके हैं. धरना में समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट, कुशवाहा कल्याण सेवा ट्रस्ट, समस्त झारखंड राणा सेवा ट्रस्ट, वर्मा युवा मंडल ट्रस्ट, माहुरी सेवा ट्रस्ट, सुंडी चैरिटेबल्स ट्रस्ट, स्कॉट क्लब एवं यदुवंशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता भाग लेंगे. शांतिपूर्ण आंदोलन पर कोई रोक नहीं : आरपीएफ इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि अगर आंदोलन संविधान के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से होता है तो उसका स्वागत है, लेकिन अगर कोई असंवैधानिक गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version