एक्सिस बैंक की डोमचांच शाखा का उदघाटन
उदघाटन विधायक डाॅ नीरा यादव ने किया.
डोमचांच. एक्सिस बैंक डोमचांच ब्रांच सह एटीएम का उदघाटन विधायक डाॅ नीरा यादव ने किया. उन्होंने कहा कि डोमचांच क्षेत्र के लोगों को एक्सिस बैंक की सुविधाएं अब आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि बैंक में खाता खोलने से लेकर एफडी एवं हर प्रकार के लोन की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं. खाता धारक आसानी से एक्सिस बैंक के एप से कई प्रकार की सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड मनोज तिवारी, शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, शाखा संचालन प्रमुख ओम गुप्ता, सीनियर सेल्स पदाधिकारी अरविंद कुमार, संतोष कुमार त्रिवेदी, सपना कुमारी, आशीष कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र मेहता, मनोज मेहता, मनोहर मेहता, महेंद्र यादव, राजकुमार मेहता, समाजसेवी रोहित मेहता, बसंत कुमार मेहता, राजद नेता संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
