खाली स्थानों पर विकसित किये जायेंगे ग्रीन पैच

स्वच्छ और हरित तिलैया की कल्पना अब हकीकत बनने जा रही है.

By ANUJ SINGH | June 12, 2025 8:36 PM

झुमरीतिलैया. स्वच्छ और हरित तिलैया की कल्पना अब हकीकत बनने जा रही है. गुरुवार को प्रखंड परिसर के समीप वाचनालय सभागार में नगर परिषद की ओर से आयोजित बैठक में क्लीन तिलैया, ग्रीन तिलैया अभियान की शुरुआत की गयी. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला व नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता की उपस्थिति में शहर के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूक नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया. बैठक की शुरुआत सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर की. इसके पश्चात उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी और नगर परिषद प्रशासक ने संयुक्त रूप से क्लीन तिलैया- ग्रीन तिलैया अभियान के शुभंकर (मास्कॉट) का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के समापन पर तीनों पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर पौधारोपण किया. नगर पर्षद की ओर से निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के पास स्थित खाली स्थानों पर ग्रीन पैच विकसित किये जायेंगे. हर स्थान पर एक-एक पौधा लगाया जायेगा. इसकी देखभाल दुकानदार करेंगे. शहर के मुख्य मार्ग महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक तक उपयुक्त खाली भूमि को चिह्नित कर वृहद स्तर पर पौधारोपण की योजना तैयार की गयी है. यह हरियाली केवल पर्यावरण सुधार का ही नहीं, बल्कि तिलैया के नये चेहरे का प्रतीक होगी. शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए नगर पर्षद ने ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रमुख होटलों को 100 लीटर क्षमता वाले डस्टबिन वितरित किये जायेंगे. समाज के वंचित वर्गों के लिए कपड़ा दान शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रतीकात्मक रूप से 10 सफाई मित्रों को पीपीइ किट देकर सम्मानित किया गया. महिला समूहों के बीच चेक वितरित: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शारदा मंडल, विश्वकर्मा मंडल, गायत्री मंडल, तेजस्विनी और एकता करमा जैसे महिला स्व-सहायता समूहों को 06-06 लाख रुपये के चेक वितरित किये गये. इससे महिलाओं को रोजगार का नया अवसर मिलेगा. प्लेज अगेंस्ट ड्रग्स अभियान की शुरुआत के साथ ही सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली. युवाओं को मुहिम से जोड़ने का आह्वान किया. नागरिकों ने दिये सुझाव: कचरे के समुचित निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था हो, बाईपास सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया जाये, माइका गली में दुकानदारों पर सड़क पर रखे सामान पर जुर्माना लगे, प्रमुख बाजार क्षेत्रों में 800 पौधे लगे, वर्षा जल संरक्षण हेतु ब्लॉक मैदान और शिवतारा शिशु मंदिर की छत से पानी तालाब तक पहुंचाने की व्यवस्था, नालियों और सड़कों में कंक्रीट का संतुलित प्रयोग, फास्ट फूड विक्रेताओं के लिए अलग चौपाटी क्षेत्र विकसित, डीवीसी से निकलनेवाली फ्लाई ऐश ढके ट्रकों से ही ले जाने आदि जैसे सुझाव दिये गये. उपायुक्त ऋतुराज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला और नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर कार्य योजना बनायी जायेगी. मंच संचालन सिटी मैनेजर रंधीर कुमार वर्मा ने किया. मौके पर सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, नीलम कुमारी, रवि कपसीमे, रामरतन महर्षि, प्रदीप केडिया, प्रवीण वर्णवाल, अमित कुमार, संगीता शर्मा, अजय अग्रवाल, अरुण सेठ, प्रदीप सुमन, सुषमा सुमन, महेश दारुका, प्रदीप हिसारिया, अरुण सूद, अरशद खान, बंटी ओझा, श्रेया केडिया, धर्मेंद्र सिंह, विशाल सिंह, पल्लव वर्णवाल, नवीन जैन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है