सेक्रेड हार्ट स्कूल में हुई ग्रेजुएशन सेरेमनी

सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को उनके क्लास टीचर्स द्वारा रिपोर्ट कार्ड दिया गया.

By PRAVEEN | March 28, 2025 8:48 PM

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को उनके क्लास टीचर्स द्वारा रिपोर्ट कार्ड दिया गया. विद्यार्थियों ने स्कूल में बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवाकर इस पल को यादगार बनाया. कार्यक्रम के दौरान डिस्प्ले बोर्ड पर प्रत्येक कक्षा के शीर्ष पांच विद्यार्थियों के नाम प्रदर्शित किये गये और उन्हें विशेष सम्मान दिया गया. विद्यालय प्रशासन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. ग्रेजुएशन सेरेमनी में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के टॉप पांच छात्रों को विशेष सम्मान दिया गया, जिसमे पहली कक्षा के श्रेयांश श्रीवास्तव, सगुन राधे, श्रेयांश कुमार, कुणाल यादव, आयरा आयुषी, दूसरी कक्षा के आरव कुमार, हर्षित कुमार, समर प्रताप, आराध्या कुमारी, अन्या सिन्हा, तीसरी कक्षा के अवनीश कुमार, सुशांत कुमार सिंह, सौरभ कुमार, इशिका सेठ, आकांक्षा मोदी, चौथी कक्षा की श्वेता राज, युग सिंह, अंश वर्मा, अंकुश कुमार, दिवाकर कुमार, पांचवीं कक्षा के गौरव रंजन, सृष्टि कुमारी, रागिनी कुमारी, आशी मोदी, रोली अग्रवाल, छठी कक्षा के अंकित शर्मा, नेहा कुमारी, साक्षी रजक, एंजेल अनुषा, अपराजिता सिंह, सातवीं कक्षा के अभिनव कुमार, कौस्तुभी काव्या, साक्षी सिंह, पूजा नंदिनी, वैष्णवी सिंह तथा आठवीं कक्षा के संस्कार जैन, इशिता कुमारी, कुंदन कुमार, अनमोल कुमारी व वीर प्रताप सिंह के नाम शामिल है. इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद शर्मा, पूजा सलूजा, लता सिन्हा, रेखा राणा, रूबी वर्मा, स्वीटी सिन्हा, सरोज पांडेय, प्रियंका गुप्ता, राहुल कुमार, मनोज सिंह, संजय मिश्रा, अनुष्का शर्मा, विशाल आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है