फुट ओवरब्रिज पर गार्डर लॉचिंग का काम पूरा
कोडरमा जंक्शन पर बुधवार को एडीआरएम अमित कुमार की देखरेख में नये निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर गार्डर लॉचिंग का काम पूरा हुआ.
झुमरीतिलैया. कोडरमा जंक्शन पर बुधवार को एडीआरएम अमित कुमार की देखरेख में नये निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर गार्डर लॉचिंग का काम पूरा हुआ. इस दौरान रेलवे ने पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया था. कार्य के दौरान प्लेटफार्म संख्या 6, 7 और 8 प्रभावित रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्रियों को इन प्लेटफार्म से हटा दिया गया था. जानकारी के अनुसार कोडरमा जंक्शन के अत्याधुनिक भवन को दीपावली तक संबंधित विभाग रेलवे को हैंडओवर कर देगा. इसी क्रम में मंगलवार से नये स्टेशन बिल्डिंग से जुड़ने वाले ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का काम किया जा रहा है. मंगलवार को इसके लिए मुख्य लाइन पर साढ़े तीन घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया था, पर बुधवार को पावर ब्लॉक नहीं लिया गया, इसके कारण यात्री ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही थीं. कार्य के दौरान मंगलवार की तरह सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम रेलवे द्वारा उठाये गये थे. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में जवान जगह-जगह पर तैनात थे. यात्री गलत प्लेटफार्म पर नहीं चले जाएं इसके लिए बैरेकेटिंग कर वहां आरपीएफ स्टाफ को लगाया गया था. इस दौरान एडीआरएम के अलावा केयरेज एंड वैगन विभाग के सीनियर डीएमई, एओएम, परिचालन आरके सिंह समेत इंजीनियरिंग विभाग,कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी-कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
