जयनगर में गणपति महोत्सव की धूम
प्रखंड मुख्यालय जयनगर सहित प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गयी.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय जयनगर सहित प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गयी. प्रखंड के परसाबाद, जयनगर, डंडाडीह, कंद्रपडीह आदि गांवों में गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराकर समितियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करायी जा रही है. प्रखंड मुख्यालय जयनगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया. पहले दिन की पूजा अर्चना आचार्य बंसत शास्त्री जी महाराज व उप आचार्य विष्णुकांत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साथ करायी. यहां प्रति सुबह दैनिक पूजा पाठ, संध्या दीप आरती व प्रसाद वितरण होगा. 29 व 30 को शिवपूजन, महारुद्राभिषेक, संध्या दिव्य आरती व प्रसाद वितरण होगा. 31 को सामूहिक हवन, पूर्णाहुति, महाआरती, ब्राहमण भोजन, विदाई, महाप्रसाद वितरण व प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. गणेश पूजा में विधायक अमित कुमार यादव ने सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा अर्चना की और क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की कामना की. जयनगर में पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह, महासचिव सरोज सोनी, कोषाध्यक्ष सूरज सोनी, उमेश मोदी, सुरज सिंह, राजा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू राम, राजेश सिंह, मनीष सिंह, बबलू सिंह, बिट्टू सोनी, रोहित सोनी आदि लगे हैं. इधर, विभिन्न पंडालों में विधायक श्री यादव के साथ भाजपा जिला मंत्री सुधीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजू साव, मीडिया प्रभारी दीपक वर्णवाल, युवा मोर्चा नेता सुनील सिंह, नागो साव आदि ने भी पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
