बचपन प्ले स्कूल में फ्रेंडशिप डे का आयोजन

डीएन सिंह कैंपस स्थित बचपन प्ले स्कूल में फ्रेंडशिप डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 8:42 PM

झुमरीतिलैया. डीएन सिंह कैंपस स्थित बचपन प्ले स्कूल में फ्रेंडशिप डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर की. इस दौरान बैलून डांस, फ्रेंडशिप रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुई. शिक्षिकाओं ने बच्चों को खेल-खेल में दोस्ती, साझेदारी व भावनात्मक जुड़ाव के महत्व की जानकारी दी. बच्चों ने अपने बेस्ट फ्रेंड की चर्चा की और दोस्ती से जुड़ी गीत व कहानियां पेश की. निदेशिका पूनम सिंह ने कहा कि सच्चा दोस्त वहीं होता है, जो आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहे. मौके पर रिचा, सोनल, आराध्या, आकांक्षा, सिंपी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है