पोषण पकवान प्रतियोगिता में चार सहायिकाअों का चयन

प्रखंड परियोजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत गुरुवार को परियोजना स्तर पर पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | April 17, 2025 10:00 PM

जयनगर.

प्रखंड परियोजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत गुरुवार को परियोजना स्तर पर पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता प्रखंड के 18 आंगनबाड़ी की सहायिकाओं बीच बीडीओ गौतम कुमार की निगरानी में आयोजित हुआ. इस दौरान बीडीओ ने सहायिकाओं, सेविकाओं को बताया कि आप लोगों के बीच में इस तरह की प्रतियोगिता इसलिए करायी जा रहा है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र में किस तरह से बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और उस दौरान सुरक्षा स्वच्छता पर कैसे ध्यान रखती है. यह देखा जा सके़. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र की पोषक क्षेत्र में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध हैं और लोग ग्रहण कर रहे हैं. इस तरह का प्रतियोगिता से खाना बनाने का कौशल का भी बेहतर विकास होता है. इसलिए विभाग समय-समय पर आप सबों के बीच पोषण पकवान प्रतियोगिता करते रहा है. यह प्रतियोगिता ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक आयोजन की जायेगी और सभी स्तर से चार-चार प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. राज्य स्तर पर जिस केंद्र का रेसिपी चयनित होगी, वह पूरे राज्य के सभी आंगनबाड़ी के रेसिपी में लागू किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर जिला स्तर के लिए सहायिका सरस्वती देवी आंगनबाड़ी केंद्र तामाय कोड 10, सहायिका बबीता देवी आंगनबाड़ी केंद्र कटिया भुइंया टोला कोड 93, सहायिका गीता आंगनबाड़ी केंद्र सांथ रजक टोला, सहायिका पूनम कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र जयनगर पश्चिमी कोड 27 का चयन किया गया. ये सभी 18 अप्रैल को जिला स्तरीय पोषण पकवान प्रतियोगिता में शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है