ग्रामीणों के लिए बेहतर व्यवसाय है मछली पालन
मछली पालन को लेकर केटीपीएस में दिया गया प्रशिक्षण
मछली पालन को लेकर केटीपीएस में दिया गया प्रशिक्षण जयनगर. केटीपीएस परिसर में सीएसआर के तहत मंगलवार को मछली पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन केटीपीएस के सीजीएम एंड एचओपी मनोज कुमार ठाकुर, सीएसआर के सहायक प्रबंधक कुलदीप राम ने संयुक्त रूप से किया. केटीपीएस के सीजीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि मछली पालन ग्रामीणों के लिए एक बेहतर व्यवसाय है. मछली पालन कर लोग आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं, इसके लिये केटीपीएस हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्थायी मछली पालन को बढ़ावा देना है. सीजेएम श्री ठाकुर ने बंगाल से आये अतिथियों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया. मौके पर सीआइएफआरआई बैरकपुर पश्चिम बंगाल के कल्याण मित्रा और केज संस्कृति और मछली पालन के तकनीकी विशेषज्ञ विप्लव भौमिक ने मछली पालन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में कौशिक राय, आसीम अमिताभ परीडा, दीपांती जायसवाल, नवीन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
