भूमि विवाद में भाइयों के बीच मारपीट, चार घायल
थाना क्षेत्र के डेवोडीह में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई
3कोडपी53,54 घायल. सतगावां. थाना क्षेत्र के डेवोडीह में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों तरफ से लाठियां और ईंट–पत्थर चली. घटना में दोनों भाई सहित चार लोग घायल हो गये. परिजनों की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान डेवोडीह निवासी अब्दुल कुदुश व उनकी पत्नी शहनाज खातून तथा दूसरे पक्ष के अब्दुल हाफिज व उनकी पत्नी जलीला खातून के रूप में हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अब्दुल कुदुश, शहनाज खातून व जलीला खातून को कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर घायल अब्दुल कुदुश ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर पहले गाली गलौज हुआ. इसी बीच मेरे भाई अब्दुल हाफ़िज़ ने अपने बेटा व बेटी को फोन करके बुलाया और मेरा घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर भाई अब्दुल हाफिज, भाभी जलीला खातून, भतीजा मोहम्मद इशाक, मोहम्मद अरमान, अस्मिन खातून, समा प्रवीण, अफ़रोजा खातून, लाडो आदि ने जमकर मारपीट की. इससे हम पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. कुदुश ने बताया कि भाई मुझे मेरे हिस्सा की जमीन देना नहीं चाहता है. दूसरी ओर घायल जलीला खातून ने भी देवर और उनकी पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का कारण दोनों भाइयों के बीच भूमि और संपत्ति का बंटवारे का विवाद है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
