profilePicture

कौंडिण्निया स्कूल में फादर्स डे पर कार्यक्रम

आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में सोमवार को फादर्स डे मनाया गया.

By ANUJ SINGH | June 16, 2025 8:19 PM
an image

झुमरीतिलैया. आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में सोमवार को फादर्स डे मनाया गया. मुख्य अतिथि सेवानिवृत आइपीएस विद्यालय के चेयरमैन राजीव रंजन सिंह थे. उन्होंने बच्चों के जीवन में पिता के महत्व की जानकारी दी और अनुभव को साझा किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्पीच प्रतियोगिता में भाग लिया. फादर्स डे के अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुंदर-सुंदर कविताएं प्रस्तुत की. प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने अपने हाथों से कार्ड बनाकर पिता के लिए उपहार तैयार किया. विद्यालय के चेयरमैन ने सभी बच्चों और उनके पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी. कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में परिवार के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम की भावना विकसित होती है. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सानिया इमाम, द्वितीय पुरस्कार प्रगति सोनी तथा तृतीय पुरस्कार शौर्य लाल साहा ने प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version