चंदवारा में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

आधुनिक व टिकाऊ कृषि पद्धतियों की दी गयी जानकारी

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 9:08 PM

आधुनिक व टिकाऊ कृषि पद्धतियों की दी गयी जानकारी कोडरमा. इफको हजारीबाग के तत्वावधान में चंदवारा में कृषकों के लिए तकनीकी जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 50 किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पूजा बीज भंडार के संचालक अजीत यादव के साथ किसान रामचंद्र रजक, किशोर रजक, दिलीप कुमार, बंटी कुमार किसान मित्र एवं एसएफए कोडरमा विजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रशिक्षण सत्र के दौरान इफको के प्रबंधक अमित आनंद ने किसानों को आधुनिक एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियों की जानकारी दी. उन्होंने नैनो उर्वरकों जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं नैनो जिंक के उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि इनके प्रयोग से फसल उत्पादकता में वृद्धि होती है. फसलों में आवश्यक प्रमुख पोषक तत्वों की भूमिका, उनके संतुलित उपयोग, पोषक तत्वों की कमी से उत्पन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में जैव उर्वरक एनपीके कंसोर्टियम, सागरिका लिक्विड एवं बकेट विधि से इनके प्रयोग की प्रक्रिया, लाभ तथा मृदा स्वास्थ्य सुधार में इनकी उपयोगिता पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अंत में किसानों के साथ खुली चर्चा हुई, जिसमें किसानों ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं और विशेषज्ञों से व्यावहारिक सुझाव प्राप्त किये. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत, किफायती एवं पर्यावरण-अनुकूल कृषि तकनीकों से जोड़ना था. किसानों ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है