profilePicture

कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई़

By DEEPESH KUMAR | May 2, 2025 9:36 PM
an image

कोडरमा बाजार. जिले में चार मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक हुई़ बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि चार मई को जिले के दो परीक्षा केंद्रों डीएवी पब्लिक स्कूल और सीएम ऑफ एक्सीलेंस सीडी बालिका प्लस टू उवि में नीट यूजी परीक्षा होने वाली है. परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें. उन्होंने केंद्राधीक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया़ डीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी़ आप लोग प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच करें. डीसी ने कहा कि परीक्षा को लेकर जारी एसओपी के अनुसार ही परीक्षा लें, किसी भी स्तर से चूक न हो, इसका ख्याल रखें. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है़ परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला नियंत्रित कक्ष बनाया गया है़ उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड और फ़ोटो के साथ प्रवेश करेंगे़ आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है़ मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु, डीईओ अविनाश राम, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version