गुरुजी के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया गया

झामुमो जिला समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड के बंधन चौक के समीप सिंह भवन में हुई

By VIKASH NATH | September 10, 2025 6:44 PM

10कोडपी3 संबोधित करते जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि मरकच्चो. झामुमो जिला समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड के बंधन चौक के समीप सिंह भवन में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय व संचालन जिला सचिव पवन माइकल कुजूर तथा दिवाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में पूर्व से निर्धारित मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति, संगठन की मजबूती तथा स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के अंतिम जोहर यात्रा के कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि गुरुजी के विचारों को पहुंचाया जायेगा. जनता से समस्याओं को लेकर सीधा संवाद स्थापित करना तथा उसका जहां तक संभव हो सके, समाधान करने का लक्ष्य रखा गया. मौजूदा सरकार के द्वारा जारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को किस हद तक अभी मिला है, इसकी समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद जिला समिति के पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर के पार्टी से जुड़े लोगों ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखा तथा गुरुजी के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन जी आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी विचारधारा जिंदा है. पार्टी उनके आदर्शों से कभी जुदा नहीं हो सकती. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर आस्था एवं विश्वास जताते हुए भाजपा सहित अन्य दलों को छोड़कर झामुमो का दामन थामा. जिसका जिला अध्यक्ष, सचिव, केंद्रीय समिति सदस्य पदाधिकारी ने माला पहनाकर तथा पार्टी का अंग वस्त्र देकर शामिल कराया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, इस्लाम अंसारी, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक नवीन चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खलील, मोहम्मद शाकिर, अशोक राय, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अफजल, महावीर यादव, संतोष यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, शशि कुमार पांडेय, बसंत पासवान, विजय दास, विदेशी दास, महावीर राणा, आजाद हुसैन, मकसूद आलम, रियासत आलम, वृंदा देवी, सुगंटी देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, सुमिया देवी, जगदीश दास, अख्तर अंसारी, सुरेंद्रनाथ गोस्वामी, नंदकिशोर गोस्वामी, मोहम्मद जमाल, शिबू पंडित, रेवा पंडित, केदार पासवान, मोहम्मद कयूम, रतन यादव, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है