हाथियों ने बदुलिया जंगल में डेरा डाला, दहशत में ग्रामीण

प्रखंड के बदुलिया जंगल में मंगलवार की सुबह तीन हाथियों का झुंड देख ग्रामीण दशहत में आ गये.

By ANUJ SINGH | July 15, 2025 7:52 PM

जयनगर. प्रखंड के बदुलिया जंगल में मंगलवार की सुबह तीन हाथियों का झुंड देख ग्रामीण दशहत में आ गये. इसकी सूचना मिलते ही बदुलियास, चदरा, पिपराडीह समेत कई गांवों के लोग सहम गये. ग्रामीणों के अनुसार पहले एक हाथी ने लोगों की नींद हराम कर रखी थी, अब हाथियों के झुंड से उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गयी है. हाथियों का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. जंगल में हाथी देखे जाने की सूचना जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम बांकुडा की टीम को बुलाकर हाथियों को भगाने के लिए प्रयासरत है. चार दिन पूर्व भी हाथियों को परसाबाद के आसपास देखा गया था, जिसके बाद उन्हें खदेडा गया था. हाथियों के डर से ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मामले की जानकारी जिप सदस्य ने बीडीओ गौतम कुमार को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है