अंर्तराष्ट्रीय खोज परीक्षा में मॉडर्न की दिव्यांशी को मिला रैंक वन
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय की वर्ग अष्टम की छात्रा दिव्यांशी कान्वे ने स्कूल रैंक वन, जोनल रैंक वन, स्टेट रैंक वन और नेशनल रैंक वन प्राप्त किया है. यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है. दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर आइटीएसएसी के द्वारा उसे स्वर्ण पदक, 50 हजार का चेक, एक लैपटॉप और प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं शौर्य अग्रवाल, साकेत कुमार, संघ मित्रा तुरिया, शुभम कुमार यादव को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक, एक हजार का चेक व प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं अर्णव सिंह व आराध्या हिसारिया को स्वर्ण पदक, 500 का चेक व प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि विद्यालय के अन्य 47 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 28 ने रजत पदक व 26 ने कांस्य पदक हासिल किया. बच्चों की इस सफलता पर प्राचार्य गुरू चरण वर्मा ने उन्हें बधाई दी है. निदेशिका संगीता शर्मा ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. घर से गुस्सा होकर भागा असम का नाबालिग बरामद झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार को असम के एक नाबालिग बच्चे को बरामद किया है. बच्चा अपने घर पर परिजनों के द्वारा डांटने पर गुस्सा होकर निकल गया था. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रधान आरक्षी अशोक कुमार पासवान व आरक्षी नरसीलाल मीणा ने कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्ती के दौरान एक 15 वर्षीय लावारिस बच्चे को घूमता देखा. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम विमल विश्वकर्मा (पिता बीर बहादुर विश्वकर्मा पता काजीरंगा थाना बोकाघाट जिला दयूलौंग परगनिया असम) बताया. उसने यह भी बताया कि वह अपने घर से गुस्सा होकर भाग गया है. अब मुझे अपने घर जाना है. आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन कोडरमा के रितिक कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रितिक कुमार कोडरमा स्टेशन पहुंचे आरपीएफ ने लावारिस बच्चा को उसके हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
