जरूरतमंदों के बीच ओआरएस का वितरण
चौक चौराहों पर तथा कई मुहल्लों में जाकर ओआरएस का वितरण किया.
कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जरूरतमंदों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि इन दिनों गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने तत्काल ओआरएस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि बढ़ रही भीषण गर्मी से इनका बचाव किया जा सके. इस निर्देश के आलोक में प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कोडरमा के विभिन्न चौक चौराहों पर तथा कई मुहल्लों में जाकर ओआरएस का वितरण किया. मौके पर एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी , संतोष कुमार, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी, रवींद्र कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
