कोडरमा के केटीपीएस में 26 अक्तूबर से दिया जाएगा धारना, संयुक्त विस्थापित मजदूर मोर्चा की बैठक में हुआ फैसला

केटीपीएस बांझेडीह के गेट नंबर एक पर संयुक्त विस्थापित मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में 26 अक्तूबर से होने वाले अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar | October 25, 2021 2:05 PM

कोडरमा : केटीपीएस बांझेडीह के गेट नंबर एक पर संयुक्त विस्थापित मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में 26 अक्तूबर से होने वाले अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आंदोलन की सफलता को लेकर विस्थापित गांवों में दौरा कर सघन जन संपर्क अभियान चलाया गया. वहीं आंदोलन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.

राष्ट्रीय अवकाश में कार्य करने पर ट्रिपल हाजिरी दी जाये, आठ वर्ष से कार्यरत मजदूरों को प्रोन्नति दी जाये, 26 दिन काम करने पर 30 तीन की हाजिरी दी जाये, प्लांट से हो रहे प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाये सहित दर्जनों मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया जा रहा है. मांगें नहीं माने जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उधर, मोर्चा से जुड़े जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि बहुत हुई प्रबंधन की मनमानी अब आर पार की लड़ाई होगी.

Next Article

Exit mobile version