महाअष्टमी पर भक्तों ने मां से मांगी सुख-समृद्धि

चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर शनिवार को पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में डूबा नजर आया़ श्रद्धालुओं ने विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों जाकर माता के दर्शन किये.

By PRAVEEN | April 5, 2025 8:37 PM

झुमरीतिलैया. चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर शनिवार को पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में डूबा नजर आया़ श्रद्धालुओं ने विभिन्न पूजा पंडालों और मंदिरों जाकर माता के दर्शन किये. हर कोई मां महागौरी के दर्शन कर उनके चरणों में शीश झुकाकर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहा था़ महाअष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है़ धार्मिक मान्यता है कि इनकी पूजा से साधक को जीवन में सुंदरता, शांति, समृद्धि और सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. महागौरी का स्वरूप अत्यंत सौम्य, उज्ज्वल और मन को मोह लेने वाला है़ इनकी पूजा से पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है़ शहर के गुमो, ताराटांड़, दुर्गा कॉम्प्लेक्स, मडुआटांड़, तिलैया बस्ती, शीतला माता मंदिर सहित कई पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन दिनभर पूजा-अर्चना होती रही़ पंडालों में माता की प्रतिमाएं फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजायी गयी हैं. हर ओर माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय है़ महाअष्टमी की पूजा के बाद अब श्रद्धालु नवमी तिथि की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा धूमधाम से की जायेगी़ धार्मिक मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धियां प्रदान करती हैं और उनके जीवन में आ रही हर बाधा को दूर करती हैं. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में नवमी की पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है़ नवमी तिथि पर सुबह से ही कन्या पूजन की शुरुआत होगी़ नौ छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर विशेष पूजन किया जाएगा़ इन्हें भोजन कराया जाएगा और उपहार भी भेंट किये जायेंगे़ इसके अलावा कई पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा़ वहीं सोमवार को विजयादशमी मनायी जायेगी. इसके साथ ही चैती नवरात्र व वासंतिक दुर्गा पूजा का समापन होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है