उपायुक्त ने तिलैया शहर का किया निरीक्षण

उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया

By VIKASH NATH | August 13, 2025 9:56 PM

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने सभी सरकारी भूमि का सीमांकन कर बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. गांधी स्कूल रोड स्थित गैर मजरुआ भूमि का निरीक्षण कर उन्होंने शीघ्र सीमांकन करने को कहा. उल्लेखनीय है कि यह भूमि हाल ही में अतिक्रमणमुक्त की गयी थी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अन्य अतिक्रमित भूमि से भी जल्द अतिक्रमण हटाया जाये. अतिक्रमणकर्ताओं के दस्तावेजों की जांच के लिए एक शिविर आयोजित करने की बात कही गयी. इसके बाद उपायुक्त ने बस स्टैंड स्थल और सुभाष चौक का निरीक्षण किया. सुभाष चौक के पास आंबेडकर की प्रतिमा के समीप पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में संचालित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया. अशोका होटल के पीछे स्थित सब्जी बाजार को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिये गये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, नगर प्रशासक अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है