तिलैया डैम और ध्वजाधारी धाम में पर्यटकीय सुविधाओं की मांग

विधायक डॉ नीरा यादव ने बुधवार को राज्य के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को पत्र सौंपकर तिलैया डैम और ध्वजाधारी धाम परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास की मांग की.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 9:59 PM

कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव ने बुधवार को राज्य के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को पत्र सौंपकर तिलैया डैम और ध्वजाधारी धाम परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास की मांग की. विधायक ने पत्र में कहा है कि कोडरमा जिला का तिलैया डैम ख्यातिप्राप्त पर्यटक स्थल है. इसे और विकसित कर प्रचारित प्रसारित किया जाये, तो पर्यटकों और सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी. साथ ही बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. तिलैया डैम में नियमित रूप से एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन के साथ ही उरवां मोड से तिलैया डैम तक फोर लेन सड़क के निर्माण की आवश्यकता है. साथ ही उरवां और तिलैया डैम में पर्यटकों व सैलानियों के ठहरने के लिए उच्च स्तर के होटल व कॉटेज आदि का निर्माण कराया जा सकता है. तिलैया डैम के नजदीक पार्क की भी स्थापना की जा सकती है. वहीं कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां 777 सीढियां चढ़कर लोग भोले शिव पर जलाभिषेक करते हैं. यहां पहाड़ी पर चढ़ने के लिए बनी सीढियां सुविधाजनक नहीं है और इसके दोनों ओर रेलिंग भी नहीं लगी है. इस वजह से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. यहां सीढ़ियों को सुविधाजनक बनवाना, दोनों ओर रेलिंग लगवाना तथा पहाड़ी पर पानी की व्यवस्था करवाना सार्वजनिक हित में जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है