आरटीआइ का इस्तेमाल कर पैसा मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा

By VIKASH NATH | August 20, 2025 4:26 PM

कोडरमा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम का गलत इस्तेमाल कर आंगनबाड़ी सेविकाओं को डरा धमकाकर पैसा मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. पार्टी के जिला सचिव असीम सरकार ने बताया कि पड़ोसी जिला गिरीडीह और हजारीबाग के कुछेक व्यक्तियों के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने के नाम पर कोडरमा जिला के आंगनबाड़ी सेविकाओं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, सहियाओं से पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है. गरीब और कमजोर तबका इनके शिकार हो जा रहे हैं. ताजा उदाहरण जमुआ प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के परगोडीह गांव के तथाकथित आरटीआई कार्यकर्ता प्रवीण कुमार के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयनगर से कटिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सूचना की मांग 11 अगस्त 25 को की गयी है. जिसके बाद सेविकाओं को फोन कर कटिया पंचायत के सभी केंद्रों से दो-दो हजार रुपये के दर से देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में मोबाइल पर हुई वार्तालाप का आडियों रिकार्डिंग भी सबूत के तौर पर मौजूद है. इससे पूर्व भी गिरिडीह और हजारीबाग के कई तथाकथित आरटीआई कार्यकर्ता सूचना का अधिकार का गलत इस्तेमाल कर आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया, पारा टीचर, राशन डीलर से अवैध वसूली कर चुके हैं. इन लोगों के द्वारा आरटीआई के नाम पर अवैध वसूली का गैंग चलाया जा रहा है. इसलिए जिला प्रशासन को आवश्यक क़दम उठाते हुए फ्रंटलाइन कर्मचारियों को बचाने और आरटीआई के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगों पर अविलंब कार्रवाई करना चाहिए. उपायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जयनगर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान और जिला कमेटी सदस्य रमेश प्रजापति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है