सुभाष राणा हत्याकांड को लेकर एसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

पिपचो में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई

By DEEPESH KUMAR | January 16, 2026 9:15 PM

जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो बाजार के समीप बेको निवासी सुभाष राणा हत्याकांड में दो लोगों को पुलिस द्वारा छोड़े जाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को पिपचो में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल कोडरमा एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा तथा मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री, डीजीपी व अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा. न्याय नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना और जरूरत पड़ने पर रांची–पटना मुख्य मार्ग जाम करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में माले नेता इब्राहिम अंसारी, बलदेव यादव, महावीर यादव, सुरेंद्र भाई मोदी, राजकुमार पासवान, भीम यादव, सोनिया देवी, हीरामन मिस्त्री, सलीम अंसारी, शमशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है