सीटू की बैठक में एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय

बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये गये भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी

By DEEPESH KUMAR | April 29, 2025 9:11 PM

कोडरमा. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की बैठक बजरंग नगर झुमरी तिलैया में जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. संचालन सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति ने किया. बैठक में एक मई को मजदूर दिवस वीर कुंवर सिंह पार्क झुमरी तिलैया में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये गये भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी और घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की गयी. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सीटू मई दिवस पर देश में हो रही नफरत की राजनीति के खिलाफ लोगों को एकजुट कर व्यापक संघर्ष करने का संकल्प लेगी. कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में प्रचंड बेरोजगारी, असहनीय महंगाई से लोग जूझ रहे हैं. बैठक में सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति, सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, बीएसएसआर यूनियन के सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, परिवहन यूनियन के अध्यक्ष मो रफीक, विजय राणा, निर्माण कामगार यूनियन के राजेंद्र पासवान और नागेश्वर दास ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है