डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

डीडीसी रवि जैन ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र समेत चिगलावर हरिजन टोला का भ्रमण किया.

By ANUJ SINGH | July 19, 2025 9:11 PM

कोडरमा बाजार. डीडीसी रवि जैन ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र समेत चिगलावर हरिजन टोला का भ्रमण किया. उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन दी जानेवाली सेवाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने सेविका, एएनएम, सहायिका एवं पोषण सखी से उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी ली. उन्होंने गर्भवती, धात्री माताओं एवं बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे टीएचआर पैकेट का जायजा लिया. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, वजन मशीन, शौचालय एवं विद्युत सुविधा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो. निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सेविका, सहायिका, पोषण सखी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है