डीसी ने किया उरवां एडवेंचर पार्क का निरीक्षण

डीसी ऋतुराज ने शनिवार को तिलैया डैम स्थित उरवां एडवेंचर पार्क का निरीक्षण करते हुए परियोजना की प्रगति की समीक्षा की.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 9:03 PM

कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज ने शनिवार को तिलैया डैम स्थित उरवां एडवेंचर पार्क का निरीक्षण करते हुए परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर राज्य स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई की टीम भी उपस्थित थी. डीसी ने एडवेंचर पार्क की प्रोजेक्ट रिपोर्ट की समीक्षा की. वहीं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. निरीक्षण के दौरान डीसी ने तिलैया डैम क्षेत्र के विकास पर जोर दिया. बैठक में एडवेंचर पार्क के साथ-साथ झील रेस्टोरेंट के विस्तार व उन्नयन पर भी चर्चा की. इस दौरान पर्यटन के विकास समेत युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर भी चर्चा की. डीसी ने कहा कि विकास कार्यों से स्थानीय लोगों को लाभ मिले. वहीं क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास हो. बैठक में पर्यटन सुविधा, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है