हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं बेटियां : कनक
बालिका शिक्षा पर समारोह का आयोजन

: बालिका शिक्षा पर समारोह का आयोजन कोडरमा बाजार. सृजन महिला विकास मंच और जिला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बालिका शिक्षा पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की और सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस ने संयुक्त रूप से किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आज के जमाने में किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा घर शिक्षित हो जाता है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. उन्होंने बालिकाओं को टॉल फ्री नंबर 1098 और महिलाओं से संबंधित टॉल फ्री नंबर 181 की जानकारी दी. सृजन महिला विकास मंच की सचिव ने कहा कि जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान 51 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. साथ ही शिक्षा में सहयोग के लिए स्कूल बैग, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, सामान्य ज्ञान और ग्रामर की किताबें तथा सोलर लाइट का वितरण किया गया. मौके पर अर्चना ज्वाला, शैलेश शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है