कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में झुमरी तिलैया स्थित वृद्धाश्रम में डालसा की टीम पहुंची. टीम ने वहां वृद्धों से बातचीत की और हाल जाना. इस दौरान वृद्धों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर एलइडीसीएस के अधिवक्ताओं ने कहा कि गरीबों-असहायों की मदद के लिए डालसा तत्पर है. निर्धन एवं असहायों की मदद के लिए डीएलएसए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है. मौके पर चीफ एलएडीसी नवल किशोर, अरुण कुमार ओझा, डॉ मेघा शाहा, स्वास्थ्य कर्मी ज्योति चौधरी, पीएलवी सुभाष मिस्त्री, टिंकू कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें