अवैध कारोबार पर हल हाल में अंकुश लगायें: डीसी

अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक

By DEEPESH KUMAR | April 30, 2025 10:33 PM

लीड ओके: अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक

: अवैध रूप से ढिबरा खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

प्रतिनिधि

कोडरमा बाजार. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने की. इस दौरान पत्थर, बालू समेत अन्य खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने, वन क्षेत्रों ने ढिबरा और माइका के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में खनिज पदार्थों का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन और भंडारण नहीं हो, इसके लिये नियमित रूप से कार्रवाई करें. वन क्षेत्रों में अवैध रूप से ढिबरा खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. नियमित रूप से वाहनों की जांच करने, सड़कों पर सुबह-शाम वाटर स्प्रिंकलर करने तथा प्रदूषण मापने की मशीन को झुमरीतिलैया और कोडरमा में इंस्टाल करने आदि का भी निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त के अलावा एसडीओ रिया सिंह, सीओ, थाना प्रभारी, डीएमओ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है