.निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर नगर कांग्रेस की बैठक राजेंद्र जायसवाल के आवासीय कार्यालय में हुई.

By ANUJ SINGH | June 16, 2025 8:16 PM

कोडरमा. नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर नगर कांग्रेस की बैठक राजेंद्र जायसवाल के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने की. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, विशिष्ट अतिथि नगर निकाय चुनाव तिलैया के पर्यवेक्षक राजेंद्र जायसवाल मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर कमेटी के मजबूती एवं आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जल्द ही बूथ कमेटी एवं नगर कमेटी का गठन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सारी तैयारी की जा रही है. इस बार के चुनाव में पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि पार्टी संगठन मजबूती एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर 20 जून तक नगर कमेटी, सभी वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति व कमेटी गठन करें. मौके पर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष फैयाज अब्बू, वरीय जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, जिला महासचिव आशीष पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत ओझा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उमेश साव, मो हुसैन, नारायण वर्णवाल, सईद नसीम, बालेश्वर सिंह, मो गालिब मंसूरी, दिलीप राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है