केटीपीएस में प्राथमिक चिकित्सा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

केटीपीएस तकनीकी भवन सभागार में कोलकाता रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 11 अगस्त से चल रहे प्राथमिक चिकित्सा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ

By VIKASH NATH | August 13, 2025 10:01 PM

13कोडपी11 मौके पर वरीय महाप्रबंधक व रेड क्रॉस सोसाईटी के लोग. प्रतिनिधि जयनगर. केटीपीएस तकनीकी भवन सभागार में कोलकाता रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 11 अगस्त से चल रहे प्राथमिक चिकित्सा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. उदघाटन लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की गीता थापा, केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया से आये लोगों ने केटीपीएस में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में वे हमेशा तैयार रहें. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिससे कई लाभ हैं. उन्होंने रक्त समूह के प्रकार, घटक तथा उसके व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की गीता थापा ने कार्डियो पल्मोनरी रिस्टेशन तथा क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के पहचान, उनके तत्काल देखभाल, उसके निवारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. केटीपीएस के परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा गीता थापा के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना भी की. कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है