जयहिंद आवासीय विद्यालय में अंग्रेजी पठन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये
कोडरमा . सैनिक स्कूल तिलैया द्वारा संचालित जयहिंद आवासीय विद्यालय में अंतर गृह अंग्रेजी पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य सह जयहिंद आवासीय विद्यालय के चेयरमैन कर्नल एस मोहन राव आर, सैनिक स्कूल तिलैया के उप प्राचार्य सह आवासीय विद्यालय के प्रभारी अधिकारी ले कर्नल लालनुन सियामा व प्रशासक संतोष कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है, उनकी पठन शैली में सुधार आता है तथा भाषा का ज्ञान बढ़ता है. प्रतियोगिता में विशेष वर्ग में महिमा मुर्मू प्रथम, अधिकांत निराला द्वितीय व शिवम कुमार तृतीय रहे. कनिष्ठ वर्ग में आयुष कुमार, रौमित कच्छप, सिद्धार्थ कुमार प्रथम रहे. उचित, आलोक व आरव पांडेय ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और पुरस्कृत हुए. वरिष्ठ वर्ग में प्रियदर्शन सुधांशु प्रथम, प्रियांशु राज, युवान सिंह, अभिषेक कुमार, निरव कुमार द्वितीय, किशन गिरि, सार्थक आनंद, संस्कार, निरज व अर्णव तृतीय स्थान पर रहे. संचालन शिप्रा मुखर्जी ने किया. मौके पर नीतू नलिनी, मंसूर आलम, अभिमन्यु झा, किरण कुमार, अनसुया पालित, सुगंधा साहू, रविनेश बरियार, मो़ इरशाद, सईद अफरीदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
