पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च
रैली में काफी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और शिक्षाविद शामिल हुए.
कोडरमा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ कैपिटल यूनिवर्सिटी झारखंड के चांसलर डॉ मदन कुमार सैनी के नेतृत्व में कैंडल मार्च और आक्रोश रैली का आयोजन नयी दिल्ली में किया गया. रैली का आयोजन फुलवारी ब्लॉक आउट्राम लेंस के तत्वावधान में हुआ, जिसमें लायंस क्लब दिल्ली का भी सक्रिय सहयोग रहा. रैली में काफी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और शिक्षाविद शामिल हुए. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां थाम रखी थीं. तख्तियों पर जिहादी आतंकवाद का विरोध करो और हिंदुस्तान एक था, एक है और एक रहेगा जैसे संदेश अंकित थे. डॉ मदन कुमार सैनी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, आतंक का कोई धर्म नहीं होता, हमें जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित में एकजुट होकर काम करना होगा. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रत्येक भारतीय को सजग और सक्रिय रहना चाहिए. रैली के समापन पर हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
