केंद्रीय विद्यालय में पुस्तकोपहार उत्सव मनाया

केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पुस्तकोपहार उत्सव मनाया गया. जिसमें उच्च वर्ग के छात्र छात्राओं ने जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच अपने पाठ्य पुस्तकों को उपहार स्वरूप भेंट किया

By DEEPAK | April 17, 2025 10:02 PM

कोडरमा बाजार. केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पुस्तकोपहार उत्सव मनाया गया. जिसमें उच्च वर्ग के छात्र छात्राओं ने जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच अपने पाठ्य पुस्तकों को उपहार स्वरूप भेंट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केवीएस के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के बीच परस्पर स्नेह का भाव उत्पन्न होता है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय संगठन की अनूठी पहल है, जिसमें प्रत्येक वर्ष उच्च वर्ग के बच्चे अपनी पुरानी पुस्तकों को अपने से जूनियर वर्ग के बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. पुस्तकालयाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जूनियर वर्ग के बच्चों को नई पुस्तकें खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा भी होती है. मौके पर मैत्री त्रिपाठी, सत्यनारायण वर्मा, ममता कुमारी, किरण कुमारी, गीता किरण, शिवानी सिंह, विक्रम, शिल्पी, अमित कुमार ,रोजी, काजल, कमलेश कुमार, अमन वर्मा, आशीष कुमार, चंदन कुमार आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है