जीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खो-खो खेल में किया बेहतर प्रदर्शन
प्रखंड के जीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खो-खो खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच जीएस पब्लिक स्कूल व श्री महेश एकेडमी के बच्चों के बीच खेला गया

4कोडपी2 मौके पर निदेशक के साथ सफल बच्चे. प्रतिनिधि डोमचांच. प्रखंड के जीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खो-खो खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. फाइनल मैच जीएस पब्लिक स्कूल व श्री महेश एकेडमी के बच्चों के बीच खेला गया. जिसमें महेश एकेडमी विजेता व जीएस पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता, बी.एड. कॉलेज के डायरेक्टर हिमांशु, परमांशु, जीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नितेश कुमार, उपनिदेशक नीरज कुमार, समाजसेवी पवन गोस्वामी, खो-खो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव भीम गोस्वामी, सोनू यादव, श्रवण कुमार मेहता, रामू कुमार, राजू रंजन सिंह, आकाश मेहता, अनिता कुमारी, मुकुल कुमार, जयप्रकाश मेहता थे. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का जो कार्यक्रम डोमचांच ब्लॉक में कराया जा रहा है यह सराहनीय है, इस तरह के कार्यक्रम में यदि किसी तरह की सहयोग की जरूरत हो तो हम हमेशा तैयार हैं, और बच्चों से यह कहा कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना चाहिए और उस पर बराबर मेहनत करते रहनी चाहिए, हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है