तनिष्क में बेंगल मेला का शुभारंभ

तनिष्क कोडरमा में बेंगल मेला का शुभारंभ हुआ. महोत्सव में मुख्य अतिथि ओनाम प्रिया चंद्रवंशी थीं.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 8:16 PM

झुमरीतिलैया. तनिष्क कोडरमा में बेंगल मेला का शुभारंभ हुआ. महोत्सव में मुख्य अतिथि ओनाम प्रिया चंद्रवंशी थीं. साथ में फ्रेंचाइजी विमल फोगला, खुशबू फोगला और हर्ष जलान भी थे. मेले में नवीनतम और आकर्षक बेंगल्स के डिजाइन प्रदर्शित किये गये. महोत्सव में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बेंगल्स की विस्तृत शृंखला देखने को मिलेंगे. इसमें मनमोहन डिजाइन और नये कलेक्शन होंगे. मुख्य अतिथि ओनाम प्रिया चंद्रवंशी ने कहा कि तनिष्क जैसा ब्रांड कोडरमा जैसे शहर में आना बड़ी बात है. लोग शादी या किसी भी महोत्सव में अच्छी खरीदारी कर सकेंगे. विमल फोगला ने कहा कि तनिष्कबेंगल मेला से ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी. खुशबू फोगला ने कहा कि स्टोर में विभिन्न प्रकार के बेंगल्स उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों की पसंद के अनुसार हैं. हर्ष जलान ने बताया कि हमारे स्टोर में पुराने सोने के बदले नये सोने पर दो कैरेट का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिये जा रहे हैं. नये कलेक्शन भी उपलब्ध हैं. ग्राहकों ने नवीनतम बेंगल्स के डिजाइन और ऑफर्स की प्रशंसा की. बेंगल मेला आगामी 15 दिनों तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है