मच्छर से बचाव को लेकर किया गया जागरूक

बुधवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया. इस दौरान वैक्टर जनित रोगों से सुरक्षा तथा मलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरूकता पर बल दिया गया

By VIKASH NATH | August 20, 2025 4:27 PM

20कोडपी51बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. कोडरमा. बुधवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया. इस दौरान वैक्टर जनित रोगों से सुरक्षा तथा मलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरूकता पर बल दिया गया. विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम स्तर पर जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम हुए. मरकच्चो के जीवीएम उच्च विद्यालय, सतगावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समलडीह, जयनगर के परियोजना उच्च विद्यालय, खगराडीह मध्य विद्यालय, उक्क्रमित उच्च विद्यालय, बिरसोडीह व गांधी उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में उपस्थित बच्चों के बीच जागरूकता एवं प्रभात फेरी संबंधित कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चलाया गया. साथ ही मरकच्चो जगदीशपुर, फुलवरीया (बिगहा) में ग्राम-गोष्ठी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन गया. इस दौरान मच्छर के कारण से होने वाली बीमारियों और इसके बचाव के तरीकों जैसे सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें, खिड़की दरवाजों पर जाली लगवायें, त्वचा एवं खुले अंगों को ढकने वाले फुल कपडे़ पहनें, अपने आसपास जल जमाव एवं गंदगी न होने दें आदि की जानकारी दी गयी. लोगों को बताया गया कि जागरूकता ही बचाव है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया, एमटीएस, एमपीडब्ल्यू, जिला भीबीडी सलाहकार, एफएलए, डीईओ व जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है