शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में मंगलवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | July 22, 2025 8:34 PM

झुमरीतिलैया . शहर में मंगलवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ रिया सिंह कर रही थीं. डीसी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, खोमचों समेत अन्य अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की गयी. सामंतो काली मंदिर के पास हाल में खुले स्टाइल बाजार के सामने काफी संख्या में दोपहिया वाहन लगे रहने पर एसडीओ ने बाजार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. वहीं बाजार के परिचालन पर रोक लगाने का नोटिस नगर पर्षद की ओर से जारी किया गया. पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर के झंडा चौक समेत अन्य जगहों पर सड़क किनारे लोहे की बैरिकेडिंग लगायी जा रही है. इसके बाद ही लोग ठेला आदि लगायेंगे. अभियान में नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार समेत नगर पर्षद के अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है