जिले भर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.
कोडरमा. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गयी . साथ ही वाहनों के कागजात, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं तलाशी ली गयी. अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी. पुलिस ने जांच के क्रम में कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जांच के बाद मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर कार्रवाई भी की गयी. बोल्डर लोड हाइवा जब्त मरकच्चो. नवलशाही पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग से अवैध रूप से बोल्डर ले जा रहे एक हाइवा को जब्त किया. जानकारी के अनुसार उक्त बोल्डर लदा हाइवा बरियारडीह की ओर से आ रहा था. इसी दौरान पुलिस गश्ती दल ने उक्त हाइवा को रुकवाकर बोल्डर से संबंधित चालान की मांग की. चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी. थाना प्रभारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि मामले मेूं अग्रेषित कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
