दुर्गा मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का समापन

प्रखंड के कलीडीह स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार से दो दिवसीय अखंड कीर्तन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 8:14 PM

सतगावां. प्रखंड के कलीडीह स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार से दो दिवसीय अखंड कीर्तन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ. कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. समापन पर हवन-पूजन और आरती का आयोजन हुआ. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने सहयोग के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. मौके पर चंद्रिका प्रसाद यादव, धनेश्वर प्रसाद यादव, संजय प्रसाद यादव, सूरज कुमार, अनूप प्रसाद, रंधीर यादव, राजकुमार प्रसाद, सुजीत प्रसाद यादव, पवन प्रसाद यादव, शशिभूषण प्रसाद यादव, नकुल प्रसाद यादव, पप्पू यादव, रामेश्वर प्रसाद, मल्लू प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव व दीपेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है